Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeCRIMEएक्सप्रेस ट्रेन की बोगी में मिला जेबरात और नकदी भरा बैंग

एक्सप्रेस ट्रेन की बोगी में मिला जेबरात और नकदी भरा बैंग

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) शनिवार को कासगंज-कानपुर एक्सप्रेस ट्रेन की बोगी में एक नकदी व जेबरात बैग पड़ा मिला| जाँच के बाद कानपुर की महिला का बैग निकला| जिसे आरपीएफ नें बाद में उसे सौंप दिया|
कासगंज-कानपुर एक्सप्रेस ट्रेन शनिवार को फर्रूखाबाद रेलवे स्टेशन पर पंहुची| उस समय उपनिरीक्षक राजेंद्र सिंह, सिपाही किशोर सिंह आदि के साथ चेकिंग कर रहे थे| उसी दौरान एक लावारिश बैग कोच संख्या डी-2 में पड़ा मिला| जिसे आरपीएफ नें कब्जे में ले लिया और  थाने ले आये| आरपीएफ नें जाँच शुरू की| बैग में जेवर व नकदी आदि लगभग दो लाख कीमत का सामान रखा था| आरपीएफ बैंग के मालिक का पता लगानें का प्रयास कर रही थी तभी शनिवार शाम जनपद कानपुर नगर के हुमायूं बाग चमनगंज निवासी बकार अहमद आरपीएफ थानें पंहुचे| उन्होंने कहा कि वह मेरा है| जिस पर आरपीएफ नें जाँच पड़ताल की| जाँच पड़ताल के बाद बैग अहमद को सौंप दिया गया|
आरपीएफ थानाध्यक्ष वीरेंद्र कुमार ने बताया कि बैंग मिला था| जिसमे नकदी और जेबरात के साथ ही दवा आदि थी| जाँच में साबित होंने पर बैंग उसके मालिक को सौंप दिया गया| 

   

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments