Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSजिले के विकास कार्यों को नई 'दिशा' देनें पर मंथन

जिले के विकास कार्यों को नई ‘दिशा’ देनें पर मंथन

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) शनिवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति (दिशा) की समीक्षा बैठक डीएम मानवेन्द्र सिंह व सांसद मुकेश राजपूत की      अध्यक्षता में सम्पन्न हुई| जिसमे विकास कार्यों में तेजी लानें के निर्देश दिये गये|
बैठक में सांसद ने पीएचसी व सीएचसी पर तैनात चिकित्सकों की सूची उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सीएचसी व पीएचसी हेतु शासन द्वारा पर्याप्त मात्रा में दवा उपलब्ध कराई जा रही है वह मरीजों को भी मिले यह सुनिश्चित किया जाए। डीएम  ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 सतीश चन्द्रा को स्वयं सीएचसी व पीएचसी पर दवाईयों का स्टॉक चेक करने के निर्देश दिए। बैठक में विधान परिषद के सदस्य द्वारा संज्ञान में लाया गया कि अभी तक कोविड से जिन व्यक्तियों की मृत्यु हुई है उनमें से सभी मृतकों के अभी तक मृतक प्रमाण पत्र जारी नहीं किये  गए है। डीएम ने सीएमओ को निर्देशित करते हुए कहा कि ऐसे व्यक्ति जिनकी कोविड से मृत्यु हुई उन सभी के तत्काल प्रभाव से मृतक प्रमाण पत्र जारी किए जाये। समस्त जनप्रतिनिधियों से अपील की उन्होंने कहा कि अभी भी जनपद में 40 प्रतिशत जनसामान्य ने कोविड का टीका नहीं लगवाया है उनको जागरूक कर टीकाकरण में सहयोग प्रदान किया जाए। सोकपिट एवं रैनवाटर हार्वेस्टिंग की सूची समस्त जनप्रतिनिधियों को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। सांसद ने कहा कि जिन ग्रामों में कटान हो रहा है उनका सर्वे कराकर मनरेगा के माध्यम से कटान रोकने हेतु निमार्ण कार्य कराया जाए।  विधायक भोजपुर नागेन्द्र सिंह राठौर नें कहा कि सीएचसी मोहम्मदाबाद नगरीय क्षेत्र में आवास बने है जिसमे अबैध रूप से लोग रह रहे है इसी प्रकार लोहिया अस्पताल के आवासों में भी कुछ लोग अवैध रूप से रह रहे हैं। जिलाधिकारी ने मुख्य विकास अधिकार एवं अपर जिलाधिकारी को जांच समिति बनाकर जल्द से जल्द कार्यवाही कर आवास खाली कराने के निर्देश दिए।
बैठक में बताया गया कि विगत बैठक में सर्व शिक्षा अभियान के अन्तर्गत शिक्षा विभाग में खामियां के सम्बन्ध में बैठक कराने के निर्देश दिए थे जो कि अब तक नहीं हुई है। डीएम ने 15 दिन के अन्दर समस्त जनप्रतिनिधियों के साथ एक बैठक कराने के निर्देश दिए। बैठक में अपर जिलाधिकारी विवेक श्रीवास्तव नें बताया कि जनपद में 100 प्रतिशत खतौनियां का कम्प्यूटरीकरण करा दिया गया है।  मनरेगा से सड़क पटरियों की मरम्मत कराने के निर्देश दिए। बैठक में उप कृषि निदेशक द्वारा बताया गया कि 9835 किसानों द्वारा फसल बीमा कराया गया है जिनमें से 560 किसानों द्वारा दावा किया गया है। जिलाधिकारी द्वारा तत्काल बीमा कम्पनी के माध्यम से भुगतान कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी ग्रामों से प्रमाण पत्र लिया जाए कि ग्राम में सभी किसान किसान सम्मान निधि योजना से आच्छादित हो गए है। समस्त जनप्रतिनिधियों को एफपीओ की सूची उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।
सीडीओ एम अरुन्मोली व जिला पंचायत राज अधिकारी को व्यक्तिगत शौचालय निर्माण का निरीक्षण करने के निर्देश दिए। डीएम ने कहा कि व्यक्तिगत शौचालय मानक के अनुसार ही बने यह सुनिश्चित किया जाए। सांसद ने कहा कि समस्त खण्ड विकास अधिकारी ब्लाक समीक्षा में व्यक्तिगत शौचालय का बिन्दु अवश्य रखें| शौचालयों का सर्वे करा लिया जाए यदि शौचालय मरम्मत योग्य है तो ग्राम प्रधान के माध्यम से मरम्मत कराने का कार्य किया जाए। उज्जवला योजना के लाभार्थियों की सूची उपलब्ध जनप्रतिनिधियों को उपलब्ध कराने के निर्देश दिये । कौशल विकास योजना के अन्तर्गत कितने बच्चों को प्रशिक्षण दिया गया और कितनों को रोजगार प्राप्त कराया गया की सूचना उपलब्ध कराने के निर्देश दिये।
डीएम ने डीसी मनरेगा को स्वयं सहायता समूह का जनपद स्तर पर बृहद कार्यक्रम कराने के निर्देश दिये। सांसद द्वारा निर्देश दिये गए कि ट्रांसफार्मर व ट्रांसफार्मर से तेल चोरी में संबंधित ठेकेदार के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश दिये।  विधान परिषद के सदस्य मानवेन्द्र सिंह, विधान परिषद के सदस्य अनिल मिश्रा आदि रहे|

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments