फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) अटेवा पेंशन बचाओ मंच द्वारा पुरानी पेंशन योजना की बहाली के लिए शुक्रवार को कर्मचारियों व शिक्षकों ने मोटर जुलूस निकाल कर सीएम योगी को सम्बोधित ज्ञापन नगर मजिस्ट्रेट को सौंपा| वहीं यूपी के राजस्व मंत्री छत्रपाल सिंह गंगवार को भी ज्ञापन सौंपा गया|
फतेहगढ़ स्थित सीएमओ कार्यालय से अटेवा के जिलाध्यक्ष नरेंद्र कुमार जाटव के नेतृत्व में कलेक्ट्रेट तक जुलूस निकाला गया और उसके बाद नगर मजिस्ट्रेट दीपाली भार्गव को सीएम से सम्बोधित सौंपा| अटेवा पदाधिकारियों नें कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार ने 1 अप्रैल 2005 के बाद नियुक्त कर्मचारियों, शिक्षकों व अधिकारियो को पुरानी पेंशन योजना को समाप्त कर नई बाजार आधारित पेंशन योजना को लागू कर दिया गया है| जो कर्मचारी हित में नही है| लिहाजा हमारे भविष्य को ध्यान में रखते हुए पुरानी पेंशन को लागू किया जाय।| जिला कोषाध्यक्ष विमलेश शाक्य, जिलामहामंत्री फूल सिंह शाक्य आदि रहे|