छोटे-छोटे विवादों को गांवों में ही निपटायें लेखपाल

FARRUKHABAD NEWS जिला प्रशासन सामाजिक

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) उत्तर प्रदेश सरकार के राजस्व मंत्री छत्रपाल सिंह गंगवार ने तहसील सदर फर्रूखाबाद एवं तहसील कायमगंज का निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश दिये| उन्होंने कहा की पीड़ितों की छोटी-छोटी समस्याओं को गाँव में ही निपटाया जाए| इसके लिए लेखपाल पहले अपना रोस्टर तैयार करें और उसके बाद गाँव में उपलब्ध रहें| ताकि पीड़ित को मौके पर मिल सकें|
तहसील सदर पंहुचे राजस्व मंत्री नें कहा कि हमारी सरकार द्वारा ग्रामीणजनों की समस्या के निस्तारण एवं जनजीवन सुधार हेतु बेहतर प्रयार कर रही है। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों से आने वाले फरियादियों की समस्याओं को गम्भीरता से सुनाकर उनका समयबद्ध एवं गुणवत्ता पूर्ण निस्तारण हो| लेखपाल अपनी ​आख्या गुणवत्ता पूर्ण लगाए,ध्यान रखा जाए कि प्रत्येक गरीब को सरकार की योजनाओं का लाभ मिले। ऐसा ना हो कि लेखपाल की गलत रिपोर्ट के कारण ग्रामीणजन सरकार की योजना से वंचित ना रहे| पंचायतघरों पर रोस्टर बनाकर लेखपाल की उपस्थित का समय तय हो। छोटे-छोटे भूमि विवादों को लेखपाल ग्राम में ही पहुॅचकर मौके पर दोनों पक्षों को समझाकर निस्तारण करें|
लेखपाल एवं राजस्व निरीक्षक 24 घण्टे अपने मोबाइल फोन पर उपलब्ध रहे। उन्होंने मौजूद लेखपालों को आय,जाति,मूलनिवास आदि प्रमाण पत्र ससमय जारी करने के निर्देश भी दिये।  सम्पूर्ण समाधान दिवस एवं थाना दिवस की शिकायतों का समय पर निस्तारण के लिए भी नसीहत दी| उन्होंने कहा कि मानकों के अनुसार वसूली की जाए। आगामी समय में ग्रामीण क्षेत्रों में घरोनी बनाने हेतु सर्वे कराया जाएगा, इस कार्य को निष्पक्ष रूप से सभी लेखपाल करें । उपजिलाधिकारी,तहसीलदार एवं नायब तहसीलदार न्यायालय में पुरान लम्बित वादों का जल्द से जल्द निस्तारण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि यदि कोई गरीब परिवार ग्रामसभा एवं खलिहान की जमीन पर झोपड़ी डालकर गुजारा कर रहा है उनको दूसरी जगह पट्टा कर रहने हेतु जगह दी जाये। किसी भी गरीब व्यक्ति को अनावश्यक परेशान न किया जाए। इसके बाद उन्होंने तहसील का निरीक्षण भी किया| जिलाध्यक्ष भाजपा रुपेश गुप्ता, कायमगंज विधायक अमर सिंह खटिक, डीएम मानवेन्द्र सिंह, एसडीएम सदर अनिल कुमार आदि रहे|