Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSयह सड़क बनी जानलेवा, कोई रहबर नहीं

यह सड़क बनी जानलेवा, कोई रहबर नहीं

फर्रुखाबाद:(नवाबगंज संवाददाता) इस समय क्षेत्र के सड़कों की इतनी खस्ता हाल है कि उस पर से गुजर पाना बहुत ही मुश्किल है। अनजान राहगीर सड़क पर बने बड़े गड्ढों और उसमें भरे पानी के बीच कीचड़ में फंस कर परेशान हो रहे है। किन्तु इन सड़कों पर बचाव और मरम्मत के नाम पर ईंट के टुकड़े डाले जा रहे है। जो कि पूरी तरह से नाकाफी साबित हो रहे हैं। यही नहीं बल्कि वह खतरे को और भी बढ़ा रहे है। मंझना नवाबगंज मार्ग खस्ताहाल है। हालात यह हो गए है कि आए दिन राहगीर गिर कर चुटहिल हो रहे है। इन सड़कों का न तो जिला प्रशासन रहबर है ओर नही कोई जनप्रतिनिधि।
भले ही जिले के आला नेताओं व जिला प्रशासन विकास के दावें करते हो लेकिन हकीकत इससे विपरीत है। मंझना नवाबगंज मार्ग एकदम जर्जर हालत में पहुंच गई है। सड़क के बीचों बीच बड़े – बड़े गड्ढे बन गए है। इससे राहगीरों को आने जाने में परेशानियां हो रही हैं। सोना जानकीपुर गांव के पास भी सड़क में है बड़े-बड़े गड्ढे है| बरसात के दिनों में गड्डों में पानी भरने से सड़क का पता भी नहीं चल पा रहा है। आने-जाने वाले वाहन आए दिन पंक्चर हो रहे हैं। बरसात में रोड़ जानलेवा बन गई है।   बरसात के समय में यह रोड़  पर जगह-जगह गड्ढे बन गए हैं। चौकानेवाली बात तो यह कि इस रोड़ से आए दिन जनप्रतिनिधियों व आला अधिकारियों का आना जाना होता है। फिर भी इस रोड़ पर इनकी नजरें नहीं पड़ती।

 

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments