पीसीएफ जिला प्रबंधक व बीजेपी नेताओं सहित 6 के खिलाफ एफआईआर

FARRUKHABAD NEWS कृषि जिला प्रशासन सामाजिक

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) बिना चालान के पीसीएफ गोदाम से खाद लें जानें के मामले में जिला कृषि अधिकारी की तहरीर पर पुलिस नें पीसीएफ जिला प्रबंधक, दो भंडार प्रभारी, परिवहन ठेकेदार के पुत्र (बीजेपी नेता) व  पेट्रोल पंप मालिक(बीजेपी नेता) के खिलाफ पुलिस नें काली बाजारी में मुकदमा दर्ज किया है|
जिलाधिकारी को सूचना मिली की अबैध तरीके से एनपीके खाद से भरा ट्रक पीसीएफ गोदाम सातनपुर से लोड होकर सेन्ट्रल जेल चौराहे स्थित भाजपा नेता प्रवीन कटियार के कटियार फिलिंग स्टेशन पर खड़ा है| डीएम के आदेश पर एसडीएम सदर अनिल कुमार नें ट्रक को पकड़ लिया| जाँच में खाद काला बाजारी के उद्देश्य से लेना पाया गया| एसडीएम सदर अनिल कुमार ने मौके पर जांच की तो ट्रक में 470 बोरी खाद मिली। चालक खाद से संबंधित चालान ई वे बिल भी नहीं दिखा पाया।  फर्रुखाबाद गोदाम प्रभारी दिनेश सिंह ने 185 बोरी खाद का चालान दिखाया। ट्रक में लोड 470 बोरी के स्थान पर 485 बोरी के दो चालान दिखाने पर मामला संदेह के घेरे में आ गया। बिना अनुमति कई घंटे पेट्रोल पंप पर ट्रक खड़ा करने में पेट्रोल पंप मालिक भी जांच के घेरे में आ गए।
मामले में जिला कृषि अधिकारी डॉ0 राकेश कुमार सिंह की तहरीर पर पीसीएफ जिला प्रबंधक मोहित गुप्ता, गोदाम प्रभारी दिनेश सिंह, जनपद कन्नौज के पीसीएफ गोदाम प्रभारी विपिन शुक्ला, परिवहन ठेकेदार के पुत्र बीजेपी नेता दृगपाल सिंह बॉबी व पेट्रोल पंप मालिक/ बीजेपी नेता  प्रवीण कटियार के साथ ही ट्रक चालक के खिलाफ शहर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कर लिया गया|