Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeCRIMEबाइक सबार के साथ मारपीट कर नकदी लूटी

बाइक सबार के साथ मारपीट कर नकदी लूटी

फर्रुखाबाद:(नवाबगंज संवाददाता) बीती शाम बाइक सबार को लाठी मारकर जमीन कर गिरा लेंने के बाद हमलावरों नें उसके साथ मारपीट कर नकदी लूट ली| घटना के सम्बन्ध में पीड़ित नें पुलिस को तहरीर दी| पुलिस घटना को संदिग्ध बता रही है|
थाना नवाबगंज के ग्राम ककयोली निवासी अरविन्द कुमार पुत्र भीमशेन बीती शाम अपनी रिश्तेदारी जैथरा से वापस घर आ रहा था| तभी थाना नवाबगंज के वीरपुर भट्टे के निकट तीन हमलावरों नें उस पर डंडे से हमला कर दिया| जिसके बाद आरोप है कि हमलाबरों नें उसके पास से 20 हजार की नकदी लूट ली और खेतों की तरफ भाग गये| पीड़ित ने थाना पुलिस को तहरीर दी| पुलिस लूट की घटना को संदिग्ध मान रही है|
थानाध्यक्ष अच्छे लाल पाल नें बताया कि लूट की घटना संदिग्ध है| मारपीट का मामला प्रकाश में आया है| जाँच की जा रही है|

 

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments