फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) शाहजहांपुर अदालत परिसर में हुई हत्या की वारदात के बाद पुलिस प्रशासन से लेकर शासन तक हिल गया। जिसको लेकर फतेहगढ़ न्यायालय परिसर में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम के साथ ही सुरक्षा सख्ती कर दी गयी है| डीएम -एसपी नें पूरी कचहरी में पैदल भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। इस दौरान कचहरी में तैनात पुलिसकर्मियों को दिशा निर्देश भी दिए गए।
कचहरी की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर जिले के अफसर चिंतित है। जिसके चलते जिलाधिकारी मानवेन्द्र सिंह व पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा नें गुरुवार को न्यायालय परिसर की सुरक्षा व्यवस्था को परखा| उन्होंने न्यायालय में कैम्प कर रही पीएसी व पुलिस सुरक्षा का निरीक्षण किया| सेशन एवं लोअर हवालात में तैनात कर्मचारियों एवं अभियुक्तों के साथ आए हुए पुलिस बल की ड्यूटी की ब्रीफ किया| दोनों अधिकारियों नें पुलिस कर्मियों को हर समय सतर्क रहनें के निर्देश दिये| उन्होंने बारिकी के साथ कचहरी सुरक्षा में लगे उपकरणों सीसीटीवी कैमरों, कंट्रोल रूम, चेकिग मशीन आदि का निरीक्षण किया। कचहरी के मुख्य गेट पर तैनात पुलिसकर्मियों को निर्देश दिए गए कि वह लोग हर संदिग्ध को बिना तलाशी के अंदर न जाने दे। वाहनों को भी चेक किया जाए। कई संदिग्ध युवकों से खुद एसपी ने पूछताछ की। आमजन से अपील की गई कि यदि वह लोग किसी भी संदिग्ध वस्तु को कचहरी में देखते है तो तत्काल पुलिस को सूचना दे।