पुलिस स्मृति दिवस पर शहीदों को दी सलामी

CRIME FARRUKHABAD NEWS POLICE

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) विभिन्न क्षेत्रों में कर्तव्य पथ पर अपने प्राणों की आहुति देने वाले शहीदों की याद में आयोजित किए जाने वाले पुलिस स्मृति दिवस के अवसर पर पुलिस अधीक्षक ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की और उनकी वीरगाथा को याद करते हुए पुलिस कर्मियों को भी कर्तव्य पथ पर निष्ठावान रहने के लिए प्रेरित किया।
पुलिस लाइन फतेहगढ़ में एसपी अशोक कुमार मीणा नें शहीदों को नमन करते हुए शहीद स्मारक स्थल पर श्रद्धा सुमन अर्पित किए। इस दौरान उन्होंने अपनी जान न्योछावर करने वाले उत्तर प्रदेश के पुलिस कर्मियों को याद किया। उन्होंने कहा कि कर्तव्य पालन के दौरान बलिदान करने वाले इन वीरों के पराक्रम से संपूर्ण उत्तर प्रदेश पुलिस गौरवान्वित है। यूपी पुलिस परिवार इनके के लिए सदैव ऋणी रहेगा। इनका बलिदान राष्ट्र के प्रति सच्ची भक्ति के साथ-साथ अपने कर्तव्यों के प्रति पूर्ण समर्पण का उदाहरण है। साथ ही उनके परिवार को विश्वास दिलाते हैं कि उत्तर प्रदेश पुलिस उनके साथ है। शहीद पुलिस कर्मियों के सम्मान में गार्ड ऑफ आनर दिया गया| अपर पुलिस अधीक्षक अजय प्रताप, सीओ राजवीर गौर आदि भी रहे|
इसलिए मनाते हैं शहीद दिवस
आज से 62 वर्ष पूर्व अक्टूबर,1959 में लद्दाख के दुर्गम क्षेत्र में भारतीय पुलिस की एक छोटी टुकड़ी के जवानों ने मातृभूमि की रक्षा करते हुए अपने प्राण न्यौछावर कर दिए थे। 21 अक्टूबर, 1959 में हॉट स्प्रिंग्स, लद्दाख के दुर्गम क्षेत्र में भारतीय पुलिस के जवानों की एक टुकड़ी के जवान शहीद हो गए थे। इन वीरों के बलिदान को याद करने व उनसे प्रेरणा लेने के उद्देश्य से प्रति वर्ष 21 अक्टूबर को देश में दिवंगत शूरवीरों की स्मृति में पुलिस शहीद दिवस पर परेड और श्रद्धांजलि का आयोजन किया जाता है।