Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSगंगा के पुल की रेलिंग तोड़ जिंदगी और मौत के बीच लटक...

गंगा के पुल की रेलिंग तोड़ जिंदगी और मौत के बीच लटक गया ट्रक

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) बीती देर रात चालक को अचानक झपकी आ गयी| जिससे ट्रक गंगा के पुल की रेलिंग तोड़ लटक गया| पुलिस के क्रेन से ट्रक को वापस सड़क पर किया| ट्रक फंसने से हाई-वे जाम हो गया|
बीती देर रात बरेली से इटावा 10 चक्का ट्रक जा रहा था| उसी दौरान शहर कोतवाली के पांचाल घाट स्थित गंगा के पुल पर चालक को अचानक झपकी आ गयी| जिससे ट्रक रेलिंग तोड़ता हुआ पुल पर लटक गया| जिसे देख लोगों की सांसें थम गयीं| गंगा इस समय चेतावनी बिंदु के निकट तक आ गयी है| गंगा के उफान में यदि ट्रक गिरता जो जनहानि भी सम्भव थी| लेकिन सूचना मिलते ही पांचाल घाट चौकी इंचार्ज भोलेंद्र चतुर्वेदी मौके पर आ गये| उन्होंने क्रेन बुलाकर ट्रक को ऊपर खिंचवाया| ट्रक लटका होनें के चलते जाम लग गया| इस दौरान दो कारों में भी आपस में भिडंत हो गयी| पुलिस नें ट्रक को निकाल कर जाम खुलवाया|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments