Saturday, December 28, 2024
spot_img
HomeCRIMEसंकिसा बबाल में दोनों तरफ से चार जबाबी मुकदमें

संकिसा बबाल में दोनों तरफ से चार जबाबी मुकदमें

फर्रुखाबाद:(मेरापुर संवाददाता) बुधवार को संकिसा का बबाल लगभग पूरे दिन ही चलता रहा| शाम को दोनों तरफ से चार मुकदमें दर्ज किये गये| सभी मुकदमें अज्ञात भीड़ पर दर्ज करायें गये है|
बिसारी देवी सेवा समिति व भाजपा के जिला उपाध्यक्ष अतुल दीक्षित की तरफ से अज्ञात भीड़ के खिलाफ  धारा 295 व 427  के तहत मुकदमा दर्ज कराया गया| उन्होंने कहा कि अज्ञात भीड़ द्वारा बिसारी देवी मन्दिर में तोड़फोड़ कर पंचशील का झंडा लगाया गया| वहीं राजीव कुमार पुत्र सुरेन्द्र जाटव निवासी संकिसा मेरापुर की तरफ से अज्ञात भीड़ द्वारा उसके भाई अजय कुमार व रामलखन को घायल करना और उसे जाति सूचक गाली देना का आरोप लगाया है| राजीव की तहरीर पर 147, 323, 325, 504 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया|
बौद्ध धर्मी कर्णवीर शाक्य की तरफ से अज्ञात भीड़ पर धारा 147, 504, 323, 427 के तहत मुकदमा दर्ज किया है| अमित कुमार पुत्र रामवीर निवासी ईमादपुर नें 147, 323,352, 427 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है|  थानाध्यक्ष डीपी गौतम नें बताया कि दोनों तरफ से चार जबाबी मुकदमें दर्ज किये गये है| जाँच की जा रही है|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments