समीम हत्याकांड में सुनवाई को कोर्ट में पेश हुए अनुपम दुबे

CRIME FARRUKHABAD NEWS POLICE

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) ठेकेदार समीम हत्याकांड की सुनवाई कोर्ट में शुरू हो गयी है| बुधवार को कोर्ट में आरोपी अनुपम दुबे पेश हुए और वहीं मामले में गवाह के वयान हुए| कल फिर गवाह के वयान पर बहस होगी|
विदित है कि पड़ोसी जनपद कन्नौज थाना गुरसहायगंज के कस्बा समधन निवासी नसीम 26 जुलाई 1995 में भाई शमीम ठेकेदार के साथ जरूरी काम से फतेहगढ़ आया था। सुबह सवा नौ बजे नसीम कचहरी चला गया गया और शमीम बजरिया अलीगंज निवासी राजेंद्र तिवारी से मिलने गया। तभी शमीम की मोहल्ला बजरिया अलीगंज में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इसकी सूचना पर नसीम मौके पर पहुंचा तो भाई का शव पड़ा मिला था। नसीम ने अज्ञात के खिलाफ फतेहगढ़ कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। जांच में फतेहगढ़ के मोहल्ला कसरट्टा निवासी बसपा नेता डॉ. अनुपम दुबे, मोहम्मदाबाद क्षेत्र के गांव सहसापुर निवासी कौशल किशोर, लक्ष्मी नारायन, फतेहगढ़ कोतवाली के राजेंद्र कुमार उर्फ राजू लंगड़ा व
एक अन्य का नाम प्रकाश में आया।
इसी मामले में जिला जेल मैनपुरी में निरुद्ध बसपा नेता अनुपम दुबे को कोर्ट नें बुधवार को तलब किया| जिसमे गवाह की गवाही करायी गयी| अनुपम दुबे भी भारी पुलिस सुरक्षा में सत्र न्यायालय पंहुचे| कोर्ट नें गवाही पर बहस के लिए 21 अक्टूबर यानी गुरुवार की तारीख तय की है| गुरुवार को  भी अनुपम दुबे कोर्ट में पेश होंगे|