Tuesday, January 7, 2025
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSघंटे भर की बारिश में शहर पानी-पानी, जलभराव नें रोकी राहगीरों की...

घंटे भर की बारिश में शहर पानी-पानी, जलभराव नें रोकी राहगीरों की राह

फर्रुखाबाद:(नगर  संवाददाता) जिले में रविवार शाम जबरदस्त बारिश हुई। करीब एक घंटे की बारिश में ही शहर में लोगों के लिए आफत बन गई। जगह-जगह हुए जलभराव से राहगीर व वाहन चालकों का निकलना मुश्किल हो गया। बारिश ने नगर पालिका के सफाई अभियान की भी पोल खोल दी।
रविवार दोपहर बाद अचानक काले बादल आ गये जबकि सुबह तेज धूप खिली थी मगर दोपहर बाद अचानक बादल घिर आए। शाम को रात जैसा नजारा दिख रहा था। बिजली की तड़तड़ाहट के साथ मूसलधार बारिश शुरू हो गई। करीब एक घंटा की  बारिश में ही जलमग्न शहर हो गया| जिससे चारों ओर पानी ही पानी दिखने लगा। हालांकि बाद में रुक-रुक कर हल्की बारिश व बूंदाबांदी शाम से लेकर रात तक होती रही।
बारिश में नालियों के उफान से सड़कें लबालब थीं। जगह-जगह नालियों के चोक होने से भी सड़कों पर पानी भर गया। सफाई व्यवस्था पर लाखों रुपये खर्च करने के बाद भी शहर में जलभराव की समस्या से दूर नहीं हुई। बारिश ने पालिका के सभी दावों को धोकर रख दिया। रोकी राहगीरों की राह:
मूसलधार बारिश ने एक घंटे के लिए सड़कों को भी सूना कर दिया था। तेज हवाओं के साथ हो रही बारिश के चलते सड़कों पर वाहन चलाना मुश्किल हो गया था। दोपहिया व बड़े वाहनों को चालक सड़क सहारे रोककर खड़े हो गए थे। बारिश हल्की होने पर ही वाहन चालक आगे बढ़े।  सुहावना हुआ मौसम : पिछले दो दिनों से उमसभरी गर्मी ने लोगों को परेशान कर रखा। रविवार को बारिश के बाद तापमान में गिरावट देखी गई। तेज हवाओं के चलने से मौसम सुहावना हो गया। इससे लोगों को काफी राहत मिली। शाम को लोग घरों से बाहर आकर मौसम का आनंद लेते दिखे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments