Monday, January 6, 2025
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSदो महीनें में ही दगा दे गये कुम्हारों के 'इलेक्ट्रानिक चाक'

दो महीनें में ही दगा दे गये कुम्हारों के ‘इलेक्ट्रानिक चाक’

फर्रुखाबाद:(अमृतपुर संवाददाता) दीपावली नजदीक आते ही कुम्हारों के देशी चाक घूमने लगे हैं। बड़ी संख्या में मिट्टी के दीये बनाने का कार्य कुम्हारों ने शुरू कर दिया है। लेकिन इस बार सरकार द्वारा निशुल्क दिए गये इलेक्ट्रानिक चाक कुम्हारों के लिए बेमतलब साबित हो रहे है|वह उनके हिसाब से संचालित नही हो पा रहे है| जिससे उनके चहेरों पर मायूसी है| रोजगार की आस लिए कुम्हारों के हाथ में जब विद्युत चालित चाक आया तो उनके चेहरे पर मुस्कान खिल उठी। उनके हुनर को माध्यम मिला तो हाथ भी चाक को सहेजे रहे| लेकिन दीपावली आने पर चाक दगा दे गये|
दरअसल विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना तहत कुम्हारों को बीते दो माह पूर्व इलेक्ट्रॉनिक चक दिए थे| जिससे कुम्हारों को उम्मीद थी कि उनकी दिवाली इस बार रोशन होगी लेकिन दो महीने में ही वह खराब हो गये| अमृतपुर कस्बे में तकरीबन आधा दर्जन कुम्हारों को इलेक्ट्रानिक चाक का वितरण जिला उद्योग केंद्र के द्वारा किया गया था| लेकिन चाक की गुणवत्ता में खेल कर सरकार की मंशा को अधीनस्थों नें घुमा दिया| जिसका परिणाम यह कि दिए गये सभी चाक बंद पड़े है| अमृतपुर निवासी कुम्हार केसरी लाल पुत्र नान चंद, सतेंद्र पुत्र रामेश्वर, राम बहादुर पुत्र रामेश्वर, राम भजन, कमलेश व तुलाराम आदि नें बताया कि चाक में मोटर काफी छोटा होनें के चलते उसका संचालन ठीक से नही हो पा रहा है| लिहाजा वह हमारे काम को सुचारू नही कर पा रहे है|
(ब्रजकांत दीक्षित अमृतपुर संवाददाता) 

 

 

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments