Thursday, December 26, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSविधायक आवास पर धरना प्रदर्शन कर सौंपा ज्ञापन

विधायक आवास पर धरना प्रदर्शन कर सौंपा ज्ञापन

फर्रुखाबाद:(कायमगंज संवाददाता) उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन निविदा संविदा कर्मचारी संघ के बैनर तले शनिवार को संविदा कर्मचारियों ने विधायक के आवास पर धरना प्रदर्शन किया। उन्होंने आरोप लगाया कि ठेकेदारी से उनका शोषण किया जा रहा है। उन्होंने मुख्यमंत्री को विभिन्न मांगों से सम्बोधित ज्ञापन विधायक को सौंपा।
शनिवार को क्षेत्र के बरझाला स्थित कायमगंज विधायक अमर सिंह खटिक के आवास पर विधुत संबिदा कर्मी पंहुचे और उन्होने धरना प्रदर्शन किया| जिसमे कहा कि कि ऊर्जा निगम उनकी अनदेखी कर रहा है। निगम की गलत नीतियों के चलते के चलते उनका शोषण हो रहा है। उन्होंने मांग की कि आउट सोर्सिग के माध्यम से कार्य कर रहे संविदाकर्मियों की न्यूनतम मजदूरी 18 हजार रुपये दी जाए। कर्मचारियों के ईपीएफ व ईएसआइसी में हुए घोटालों की जांच कराई जाए। दुर्घटना हित लाभ के रूप में कर्मचारियों के परिजनों को दस लाख का अनुग्रह धनराशि देने के साथ-साथ परिवार के सदस्य को विभाग की सेवा के लिए लिया जाए। कई जगह से कंप्यूटर आपरेटर हटा दिए गए हैं, उन्हें वापस लिया जाए। जिलाध्यक्ष रामकिशन, महामंत्री विष्णु सिंह आदि रहे|

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments