Thursday, December 26, 2024
spot_img
HomeCRIMEदबंगों नें बाइक सबार को लाठी से पीटकर मारी गोली

दबंगों नें बाइक सबार को लाठी से पीटकर मारी गोली

फर्रुखाबाद:(कंपिल/कायमगंज संवाददाता) बीती रात बाइक दवा लेनें जा रहे ग्रामीण को दबंगों नें लाठी मारकर गिरा दिया और मारपीट कर फायरिंग कर दी| जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया| उपचार हेतु उसे सीएचसी भेजा गया|
थाना कम्पिल क्षेत्र के ग्राम हजियापुर मजरा हकीकतपुर निवासी ओमकार यादव पुत्र सूवेदार यादव अपने भाई इंस्पेक्टर यादव के साथ दवा लेनें पडोसी ग्राम ढमडेरा बाइक से गया था| वापस घर लौटते समय उसके गाँव के निकट पहले से घात लगाये बैठे रामशरण उर्फ पप्पू व रजनेश ने डन्डा मारकर बाइक से गिरा लिया और मारपीट करनें के साथ ही तमंचे से गोली मारकर घायल कर दिया| गंभीर हालत में उसका भाई इंस्पेक्टर उसे सीएचसी कायमगंज लेकर पंहुचे| सूचना मिलने पर सीओ कायमगंज सोहराब आलम, कस्बा चौकी इंचार्ज रहमत अली, ,मंडी चौकी इंचार्ज अशोक कुमार, सिपाही सचिन आदि मौके पर आ गये| उन्होंने जाँच की|

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments