फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता) भतीजे की शादी के कार्ड वितरित करनें अपनी ससुराल जा रहे बाइक सबार और उसके मासूम पुत्री को डीसीएम ने रौंद दिया| जबकि उसकी पत्नी और पुत्र भी गंभीर हो गये| सभी को लोहिया अस्पताल भेजा गया| जहाँ बाइक सबार ग्रामीण और उसकी पुत्री को मृत घोषित कर दिया गया|
थाना शमसाबाद के ग्राम तराई निवासी 32 वर्षीय अजीमुद्दीन पुत्र सहाबुद्दीन अपनी पत्नी आसमा, 5 वर्षीय पुत्र मोहज्जीम व 3 वर्षीय पुत्री अनन्या के साथ अपनी ससुराल तुर्किपुर जा रहे थे| अजीमुद्दीन के भतीजे फैजान की शादी है जिसका कार्ड ससुराल में देना था| तभी थाना मऊदरवाजा क्षेत्र के मझोला के निकट डीसीएम ने बाइक सबारों के जोरदार टक्कर मार दी| जिसके बाद सभी गंभीर हो गये| घायलों को लोहिया अस्पताल भेजा गया| लोहिया अस्पताल में अजीमुद्दीन व उसकी मासूम पुत्री को मृत घोषित कर दिया गया|
डीसीएम की टक्कर से बाइक सबार पिता-पुत्री की मौत
RELATED ARTICLES