Monday, January 6, 2025
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSराजा ज्वैलरी एवं कास्मेटिक स्टोर का भव्य शुभारम्भ

राजा ज्वैलरी एवं कास्मेटिक स्टोर का भव्य शुभारम्भ

फर्रुखाबाद:(ADV) बुधवार को विधि-विधान के साथ शहर के रेलवे स्टेशन रोड़ स्थित यादव मार्केट में राजा ज्वैलरी एवं कास्मेटिक स्टोर का भव्य शुभारम्भ हो गया| जिसमे ग्राहकों की भीड़ उमड़ी|
शरदीय नवरात्र की अष्टमी के शुभ अवसर पर राजा ज्वैलरी एवं कास्मेटिक स्टोर का भव्य शुभारम्भ हुआ, जिमसे शहर के आम व खास सभी लोग शामिल हुए| हबन-पूजन के साथ वेदमंत्रो के उच्चारण के बीच कार्यक्रम सम्पन्न हुआ| स्टोर के संरक्षक द्विवेदी (भोले) नें बताया कि स्टोर में फैंसी आर्टिफिसियल ज्वैलरी के साथ ही कास्मेटिक स्टोर का सामान उचित दरों पर उपलब्ध होगा| इसके साथ ही ब्रांडेड ज्वैलरी किराये पर भी उपलब्ध रहेगी| ग्राहकों के बजट का पूरा ध्यान रखा जायेगा| उनका पूरा प्रयास रहेगा की स्टोर में आने वाले ग्राहकों को गुणवत्ता की कोई समस्या ना हो| राजा द्विवेदी आदि नें व्यवस्था देखी|

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments