साढ़े तीन लाख लूट की झूठी सूचना देनें में सेल्समैंन गिरफ्तार

CRIME FARRUKHABAD NEWS POLICE

फर्रुखाबाद:(अमृतपुर संवाददाता) शराब ठेके पर हुए मामूली विवाद पर सेल्समैंन द्वारा साढ़े तीन लाख की नकदी लूट की सूचना पुलिस को दी| जिससे पुलिस के हाथ पैर फूल गये| मौके पर जाँच करनें पंहुची पुलिस को घटना फर्जी मिली| जिस पर पुलिस नें सूचना देनें वाले सेल्समैंन को गिरफ्तार कर लिया|
थाना क्षेत्र के ग्राम रतनपुर पमारान में देशी शराब का ठेका है| जिस पर सेल्स मैंन उमाशंकर पुत्र बृजलाल निवासी पिहानी हरदोई रहता है| उमाशंकर नें बुधवार क डायल 112 को सूचना दी की उनके ठेके से साढ़े तीन लाख की लूट हो गयी है| लिहाजा सूचना मिलने पर पुलिस के हाथ-पैर फूल गये| मौके पर थानाध्यक्ष सुनील परिहार फोर्स के साथ पंहुचे और जाँच पड़ताल में मामले को फर्जी पाया| जिस पर पुलिस झूठी सूचना देनें वाले सेल्समैंन उमाशंकर को गिरफ्तार कर लिया| थानाध्यक्ष सुनील परिहार नें बताया कि सेल्समैंन नें पुलिस को लूट की फर्जी सूचना दी थी| जिसमे उसे गिरफ्तार किया गया|