Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeCRIMEसामूहिक विवाह में 30 ने लिए फेरे व 2 का हुआ निकाह

सामूहिक विवाह में 30 ने लिए फेरे व 2 का हुआ निकाह

फर्रुखाबाद:(कमालगंज संवाददाता) मंगलवार को मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत तीन दर्जन जोड़ों ने एक दूजे के हो गये| उन्हें उपचार भी दिये गये|
विकास खंड कमालगंज क्षेत्र के जहानगंज मार्ग स्थित एक महाविद्यालय में समाज कल्याण विभाग द्वारा आयोजित मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह समारोह कार्यक्रम का विधायक नागेंद्र सिंह राठौर व ब्लाक प्रमुख शकुंतला राजपूत ने दीप प्रज्वलित कर श्री गणेश किया।जिसमे कुल 36 जोड़े एक दूसरे के हम सफर बने| जिसमे 4 का बौद्ध धर्म एवं 2 का इस्लाम धर्म व 30 जोड़े हिन्दू समाज के परिणय सूत्र में बंधे| वर वधू को पायल, बिछिया व मंगलसूत्र आदि उपहार में मिले| गायत्री परिवार के सदस्यों ने विवाह सम्पन्न कराया| संचालन  मुख्य विकास अधिकारी एम अरुन्मोली, प्रदीप सिंह, डा. देवदत्त राजपूत आदि रहे|

 

 

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments