Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSग्रीन रोडवेज ट्रांसपोर्ट का हुआ भव्य शुभारम्भ

ग्रीन रोडवेज ट्रांसपोर्ट का हुआ भव्य शुभारम्भ

फर्रुखाबाद:(ADV) मंगलवार को फीता काटकर ग्रीन रोडवेज ट्रांसपोर्ट दिल्ली का शाखा का भव्य शुभारम्भ हो गया| जिसमे शहर के तमाम नामचीन लोग पंहुचे|
ग्रीन रोडवेज ट्रांसपोर्ट दिल्ली प्रा० ली० का रूपकिशोर जैन एवं उनकी धर्मपत्नी  दुर्गा जैन नें फीता काटकर शुभारम्भ किया| फर्रुखाबाद  शाखा प्रबन्धक आर्जव जैन नें बताया कि सूरत से अब फर्रुखाबाद में शाखा का शुभारम्भ किया है| आगे फर्रुखाबाद से कानपुर व लखनऊ के लिए बुकिंग करेंगे| आर्जव नें बताया कि मैं ग्रीन रोडवेज ट्रांसपोर्ट दिल्ली प्रा०ली० के संचालक गुरमीत सर और बड़े भाई आशीष का दिल से धन्यवाद करता हूँ| उन्होंने मुझे इस लायक समझा और फर्रुखाबाद में एजेंसी की जिम्मेदारी सौंपी| आर्जव ने कहा कि फर्रुखाबाद के सभी व्यापारियों से निवेदन है की सब उनका साथ दें| उन्होंने कहा की पार्टी को किसी भी बात की कोई दिक्कत नहीं होने देंगे वो।इस अवसर पर फर्रुखाबाद के व्यापारी भी मौजूद रहे।
ट्रांसपोर्ट पर इस नम्बर से सम्पर्क करें- 8874490407 आर्जव जैन प्रबन्धक फर्रुखाबाद शाखा|

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments