Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSमीटर रीडरों का जमानत राशि जमा करनें पर एतराज

मीटर रीडरों का जमानत राशि जमा करनें पर एतराज

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) जनपद के सभी मीटर रीडर नई कम्पनी की नई डिमांड को लेकर आक्रोशित है| उन्होंने कम्पनी को फिलहाल 15 हजार की डीडी देनें से मना कर दिया है|
सोमवार को उत्तर-प्रदेश पावर कारपोरेशन निविदा/ संविदा कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष शिवा त्रिवेदी, महामंत्री विष्णु सिंह के साथ दर्जनों मीटर रीडर अधिक्षण अभियंता कार्यालय पर एकत्रित हुए| उन्होंने बताया कि एमएस कम्पीनेट विलिंग एजेंसी द्वारा सभी रीडरों से 15-15 हजार रूपये की मांग की जा रही है| जनकी मानदेय 7900 रूपये देनें को कहा जा रहा है| जो वर्तमान बिलिंग एजेंसी के मानदेय से कम है| उन्होंने ज्ञापन अधिक्षण अभियंता एसके श्रीवास्तव को देनें का प्रयास किया| लेकिन उन्होंने नें ज्ञापन लेनें से यह कहते हुए इंकार कर दिया कि अभीबिलिंग कम्पनी का कोई पत्र उन्हें प्राप्त नही हुआ है| जिसके बाद सभी मीटर रीडर वापस लौट गये|
इस दौरान सचिन दीक्षित, अरुण कुमार, सद्दाम, शिवांशु मिश्रा, राहुल दीक्षित आदि रहे|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments