Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeCRIMEभूमि विवाद में भाला मारनें का आरोपी गिरफ्तार

भूमि विवाद में भाला मारनें का आरोपी गिरफ्तार

फर्रुखाबाद:(अमृतपुर संवाददाता) बीते दिन भूमि विवाद में भाले से जान लेवा हमला करनें के आरोपी को पुलिस नें गिरफ्तार कर लिया| घटना में प्रयोग किये गये भाले को भी पुलिस नें बरामद किया है|
थाना क्षेत्र के नवादा निवासी रामदास व सर्वेश पुत्र गंगाराम में भूमि विवाद हो गया था| जिसमे आरोप था कि सर्वेश नें रामदास को भाला मारकर लहूलुहान कर दिया| जिस पर रामदास की हालत नाजुक होनें पर सैफई रिफर कर दिया गया| सर्वेश पर पुलिस ने 307 व 325 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था| रविवार को पुलिस नें आरोपी सर्वेश को भाला सहित गूजरपुर पमारान से गिरफ्तार कर लिया| थानाध्यक्ष सुनील परिहार ने बताया है आरोपी को गिरफ्तार जेल भेज दिया  गया है|
6 माह से फरार आरोपी गिरफ्तार
बीते 6 महीनें से गायबी चल रहे वारंटी अशोक कुमार उर्फ कल्लू पुत्र रामकरण निवासी कोटिया पुर को पुलिस नें गिरफ्तार कर जेल भेज दिया|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments