Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSसजा मां का दरबार, उमड़ी भीड़ अपार

सजा मां का दरबार, उमड़ी भीड़ अपार

फर्रुखाबाद:(राजेपुर संवाददाता) नवरात्रि के अवसर पर कस्बे में आयोजित हुए देवी जागरण में बड़ी संख्या में श्रधालुओं का हुजूम उमड़ा|  कार्यक्रम में श्रद्धा भक्ति की गंगा में राजेपुर वासी रात भर गोते लगाते रहे। माता के दरबार में दूरदराज से आये कलाकारों ने एक से बढ़कर एक भक्ति गीत प्रस्तुत किये। कार्यक्रम की शुरूआत गणपति वंदना से की गयी।
राजेपुर रामलीला ग्राउंड में आयोजित हुए देवी जागरण में पीलीभीत से आरती शर्मा व बरेली से  प्रतिभा सिह की पार्टी पहुंची| इसके साथ ही  अन्य कई कलाकारों ने भक्ति संगीत का ऐसा समां बांधा कि उपस्थित श्रद्धालु झूम उठे। ‘मैया की चुनरी लाल लाल ..’, चलो बुलावा आया है माता नें बुलाया है सहित अन्य भक्ति गीतों पर श्रद्धालु मां दुर्गा की वंदना में डूब गये। बीच-बीच में मां दुर्गा की जयघोष व करतल ध्वनियों से वातावरण गूंजता रहा। थानाध्यक्ष दिनेश गौतम नें भी माता की भेंटे गायीं| देवी दुर्गा, शंकर, गणेश, श्री कृष्ण की झांकी आकर्षण का केंद्र रहीं| भाजपा नेता भाष्कर दत्त द्विवेदी, पूर्व जिला पंचायत विजय सोमवंशी, रिंकू सोमवंशी, मंडल उपाध्यक्ष भाजपा सुबोध सिंह आदि रहे|

 

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments