फर्रुखाबाद:(कमालगंज संवाददाता) निर्माणाधीन मकान का लेंटर डाल रहे राजमिस्त्री की हाईटेंशन लाइन की चपेट में आनें से गंभीर हो गया| परिजन उसे सीएचसी लेकर पंहुचे| लेकिन चिकित्सकों नें उसे मृत घोषित कर दिया|
फतेहगढ़ क्षेत्र के मोहल्ला बनखडिया निवासी 45 वर्षीय हरीदत्त पुत्र लल्लू जाटव थाना कमालगंज क्षेत्र के ग्राम राजेपुर सराय मेदा निवासी अपने मौसा पातीराम के घर का लेंटर डालनें आया था| अचानक वह छत के ऊपर से निकली हाई-टेंशन लाइन की चपेट में आ गया| जिससे वह गंभीर रूप से झुलस गया| आनन-फानन में परिजन उसे सीएचसी लेकर पंहुचे लेकिन चिकित्सक विकास पटेल नें हरीदत्त को मृत घोषित कर दिय| जिसके उसके परिजनों में कोहराम मच गया| मृतक की पत्नी पल्लो देवी का रो-रो कर बुरा हाल हो गया| सूचना पर थाना प्रभारी अमर पाल मौके पर आ गये| उन्होंने जाँच पड़ताल की| पुलिस पंचनामा भरने की तैयारी कर रही थी कि परिजन उसे जिन्दा बताकर लोहिया अस्पताल के लिये लेकर चले गये| पंचनामा भरनें आयी पुलिस भी वापस लौट गयी|