डीएम ने 44 लाख की लागत से बनी गौशाला का किया लोकार्पण

FARRUKHABAD NEWS जिला प्रशासन सामाजिक

फर्रुखाबाद:(राजेपुर संवाददाता) जिलाधिकारी मानवेन्द्र सिंह नें ग्राम सभा खंडौली में निराश्रित गोवंश आश्रय स्थल का फीता काटकर शुभारम्भ किया| लेकिन चरही मानक के हिसाब से निर्मित नही मिली| जिस पर उन्होंने नाराजगी जाहिर करते हुए तय मानक पर चरही निर्माण करानें के निर्देश दिये|
डीएम नें 44 लाख रूपये की लागत से बनी गौशाला का लोकार्पण करनें के बाद गौशाला का भूसा भंडारण देखा| गौशाला में बनी नादों को गोल बनाने के निर्देश दिये| नादों का प्लास्टर छूट रहा था जिस पर प्रधान को कड़ी फटकार लगायी| बीडीओ गगनदीप राजेपुर को निर्देश दिये कि दोबारा मानक के अनुसार नादें बनाई जायें| बिजली कनेक्शन गौशाला में नहीं कराया गया बाउंड्री वाल में मानक के अनुसार मसाला नहीं लगाया गया इसको लेकर उन्होंने प्रधान हरेंद्र सिंह को कड़ी फटकार लगायी| प्रधान गौबंशों की संख्या नही बता सके| व्लाक प्रमुख पल्लव सोमवंशी, सीबीओ डॉ० राजकिशोर सिंह आदि रहे|  जिलाधिकारी मानवेन्द्र सिंह नें जेएनआई को बताया कि गौशाला में लगभग 300 से 400 गायों को रखनें की व्यवस्था है| यदि मानक की कोई शिकायत होगी तो जाँच करायी जायेगी|
राजेपुर राठौरी में दो तालाबों का सौन्दरीकरण करानें के निर्देश
डीएम नें विकास खंड राजेपुर के ग्राम राजेपुर राठौरी में मनरेगा योजनान्तर्गत पेवर बिक्र, नाली निर्माण का कार्य भी देखा| आबादी के मध्म में बने दो तालाबो का सौन्दर्यीकरण कराने और यदि उस पर अबैध कब्जा हो तो उप जिलाधिकारी के सहयोग से हटाये जाने के निर्देश दिये|