Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeCRIMEतीन घरों के ताले तोड़ लाखों के जेबरात व नकदी साफ

तीन घरों के ताले तोड़ लाखों के जेबरात व नकदी साफ

फर्रुखाबाद:(मोहम्मदाबाद संवाददाता) बीती रात चोरों नें तीन मकानों के ताले तोड़कर नकदी व जेबरात चोरी कर पुलिस की साख पर सबाल खड़े कर दिये| पुलिस सूचना पर आयी और जाँच की औपचारिकता पूरी कर वापस लौट गयी|
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम धीरपुर में बीती रात चोर दाखिल हुए और उन्होंने राघवेन्द्र सिंह के घर में धावा बोला| राघवेन्द्र सिंह दिल्ली में नौकरी करते है| उनका पुत्र भी बाहर रहता है| घर में पत्नी मुन्नी देवी व पुत्रबधू जूली थी| सास-बहू दोनों बाहर कमरे में सो रहे थे| चोर पीछे के मकान से घर में जाल उठाकर दाखिल हुए तथा कमरे मे रखी अलमारी का ताला तोड़कर लाखों के जेबरात व 50 हजार नकद साफ कर दी| उसके बाद चोर इसी योगेंद्र सिंह के घर में भी चोर दाखिल हुए और आलू गढ़वाने के लिए दस हजार साफ कर दिये| खटपट की आबाज सुनकर योगेंद्र जब घर के अंदर आये तो देखा चोर दीवार कूदकर भाग गये|  उसके बाद चोरों अवधेश यादव के घर में नीम के पेड़ पर चढ़कर दाखिल हुए तथा घर में रखा बक्सा उठा ले गए| बक्से में रखे 20 हजार की नगदी तथा कुंडल निकाल लिये  व बक्सा खेतों में फेंक दिया|  सुबह जब अवधेश सिंह की बच्ची छाया जागी तो उसने देखा कि बक्सा नहीं है तो उसने पिता अवधेश को जानकारी दी|  अवधेश सिंह जब खेतों की तरफ गए तो खेतों में बख्शा पड़ा मिला|  ग्रामीणों की सूचना पर 112 पुलिस मौके पर पहुंची तथा मदनपुर चौकी पुलिस नें भी जाँच के नाम पर खानापूरी की और वापस लौट गयी|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments