Sunday, December 29, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSकिरानें की दुकान में लगी आग से आठ लाख का सामान राख

किरानें की दुकान में लगी आग से आठ लाख का सामान राख

फर्रुखाबाद:(कायमगंज संवाददाता) किरानें की दुकान में लगी आग से आठ लाख का सामान जलकर राख हो गया| क्षति के आंकलन के लिए तहसीलदार को व्यापारी नें लिखित सूचना दी|
कोतवाली क्षेत्र के नई बस्ती निवासी अरुण कुमार सक्सेना की पानी की टंकी के निकट किरानें की दुकान है| बीती रात अरुण अपनी दुकान बंद कर लगभग 9:30 बजे अपने घर चले गये| आधी रात को उनके पड़ोसियों नें उन्हें सूचना दी कि दुकान में आग लग गयी है| जिसमे बाद दीवार तोड़कर आग बुझाई गयी| लेकिन दुकान में रखा 7 से 8 लाख रूपये का सामान जलकर राख हो गया| अरुण नें तहसीलदार को लिखित सूचना दी|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments