Sunday, December 29, 2024
spot_img
HomeCRIMEपीएम हाउस के निकट टैंपो में मिला नशेड़ी का शव

पीएम हाउस के निकट टैंपो में मिला नशेड़ी का शव

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) शुक्रवार सुबह पीएम हाउस के निकट कबाड़ में खड़े एक टैम्पो में नशेडी शराबी युवक का शव पड़ा मिला| पुलिस जाँच कर रही है|
कोतवाली फतेहगढ़ क्षेत्र के पोस्टमार्टम हाउस के निकट कबाड़ में एक टैम्पो खड़ा था| जिसमे शुक्रवार सुबह कुछ लोगों नें टैम्पों में एक युवक का शव पड़ा देखा| शव स्टेरिंग पर औधे मुंह पड़ा था|  जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गयी| काफी देर बाद पुलिस मौके पर पंहुची| लेकिन शव की शिनाख्त नही हो सकी| काफी प्रयास के बाद उसकी शिनाख्त जीतू पुत्र वीर सिंह निवासी भोलेपुर फतेहगढ़ के रूप में हुई| युवक अक्सर उसी क्षेत्र के देखा जाता था वह शराब पीने का आदी था| मौके पर शराब का पौबा भी मिला|
प्रभारी निरीक्षक जय प्रकाश पाल नें बताया कि शव की शिनाख्त हुई है| वह नशा करनें का आदी था| जाँच की जा रही है|

 

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments