Saturday, December 28, 2024
spot_img
HomeACCIDENTभट्टे के गड्डे में डूबकर बुझ गया घर का चिराग

भट्टे के गड्डे में डूबकर बुझ गया घर का चिराग

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) गुरुवार को भैंस लेकर चराने गया छात्र अचानक भट्टे के गड्डों में भरे पानी में डूब गया| जिससे कोहराम मच गया| परिजन उसे गड्डे से निकाल कर भोलेपुर के एक निजी नर्सिंग होम लेकर पंहुचे| लेकिन चिकित्सक नें उसे मृत घोषत  कर दिया|
कोतवाली फतेहगढ़ क्षेत्र के ग्राम धन्सुआ निवासी विजय यादव का 12 वर्षीय पुत्र अनुपम यादव गाँव के ही विद्यालय में कक्षा 7 का छात्र था| मिली जानकारी के अनुसार वह गुरुवार को गाँव के ही निकट भट्टे के पास भैंस चरानें गया था| अचानक भट्टे के गड्डों में भरे बरसात के पानी में वह डूब गया| परिजन उसे लेकर भोलेपुर  स्थित एक निजी अस्पताल लेकर पंहुचे| जहाँ उसे मृत घोषित कर दिया गया| जिससे परिजनों में कोहराम मच गया| मृतक दो बहनों में अकेला भाई था|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments