Wednesday, December 25, 2024
spot_img
HomeCRIMEनशेड़ी राजमिस्त्री नें फांसी लगाकर दी जान

नशेड़ी राजमिस्त्री नें फांसी लगाकर दी जान

फर्रुखाबाद:(अमृतपुर संवाददाता) गुरुवार को नशेडी ग्रामीण युवक नें छत के कुंडे में रस्सी से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली|  पुलिस नें शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया|
थाना क्षेत्र के ग्राम रतनपुर गंगागंज निवासी 45 वर्षीय राजेश पुत्र सूबेदार शराब पीनें का आदी था| वह राज मिस्त्री का कार्य करता था| राजेश चार भाईयों मेंतीसरे नम्बर का था| गुरुवार को उसने छत के कुंडे में रस्सी से फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली| जानकारी होनें पर परिजनों में कोहराम मच गया| राजेश की फांसी लगानें से मौत होनें के बाद उसकी माँ सुन्दरी का रो-रो बुरा हाल हो गया|
घटना की सूचना पर प्रभारी निरीक्षक सुनील सिंह परिहार मौके पर आ गये| उन्होंने जाँच पड़ताल की| हल्का इंचार्ज प्रमोद यादव नें शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया|

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments