Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSबिना नक्शा पास हुए बने भवनों पर डीएम की नजरें तल्ख

बिना नक्शा पास हुए बने भवनों पर डीएम की नजरें तल्ख

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) बुधवार को जिलाधिकारी मानवेन्द्र सिंह की अध्यक्षता में राजस्व कार्यों की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई। जिसमे उन्होंने विनियमित क्षेत्र में बिना नक्शा पास हुए मकान-बिल्डिंग निर्माण होनें पर आपत्ति जाहिर की| उन्होंने निर्देश दिये की बिना नक्शा पास भवन का निर्माण नही होना चाहिए|
डीएम ने बैठक में आबकारी, वाणिज्य, परिवहन, विद्युत, नगर पालिका को अभियान चलाकर बसूली कराने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि संज्ञान में आया है कि रात में कुछ लग्जरी बसे दिल्ली रोड पर चलती है जिनका परमिट नहीं है उन पर उप जिलाधिकारी के साथ कार्यवाही करनेंनिर्देश के वाणिज्य कर व परिवहन विभाग को दिये। अपर जिलाधिकारी को एसडीएम  व क्षेत्राधिकारी पुलिस की डियूटी लगाकर विद्युत के बड़े बकायेदारों से वसूली कराने के निर्देश दिए। समस्त तहसीलदारों को तहसील स्तर पर अभियान चलाकर वसूली बढ़ाने के निर्देश दिए। डीएम ने उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि तहसील स्तर पर आईजीआरएस शिकायतों के निस्तारण की गुणवत्ता मे सुधार कराना सुनिश्चित करें। जिन ग्रामों में चकरोड़ की अधिक समस्या है उनको चिन्हित कर अभियान चलाकर चकरोड़ कायम कराए जाए। विनियमित क्षेत्र में बिना नक्शा पास हुए मकान-बिल्डिंग निर्माण नहीं होना चाहिए। नक्शा पास होने के भी बाद देखा जाए कि नक्शे के अनुसार निर्माण कार्य कराया जा रहा है अथवा नहीं। प्रभागीय निदेशक सामाजिक वानिकी पीके उपाध्यय, अपर जिलाधिकारी विवेक श्रीवास्तव आदि रहे|

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments