Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSठेंगे पर डीएम का आदेश, समितियों को नही भेजी जा रहीं खादें

ठेंगे पर डीएम का आदेश, समितियों को नही भेजी जा रहीं खादें

फर्रुखाबाद:(दीपक-शुक्ला) जिले की पीसीएफ के बफर गोदाम में उपलब्ध 405 मीट्रिक टन डीएपी को जनपद की 27 सहकारी समितियों में भेजनें का आदेश जिलाधिकारी मानवेन्द्र सिंह नें किया था| लेकिन इसके बाद भी समितियों को उर्वरक भेजनें में कंजूसी की जा रही है| जबकि समितियों की ओर से मांग के अनुरूप पीसीएफ को गुड फार पेमेंट की चेक भी उपलब्ध करा दी गई हैं।
दरअसल जनपद में कुल 27 समितियों पर 15-15 एमटी के हिसाब से 405 मीट्रिक टन डीएपी की सप्लाई होनी थी| यह डीएम मानवेन्द्र सिंह के आदेश पर होना था| 28 सितंबर को इस सम्बन्ध में सीडीओ एम अरुन्मोली नें भी इस बाबत आदेश जारी कर दिये थे| डीएम और सीडीओ के आदेश के बाद भी अभी तक समितियों में पर्याप्त मात्रा में खाद नही भेजी गयी| सहायक निबंधक ने निरीक्षण में मामला सामने आनें पर जिला प्रबंधक पीसीएफ को पत्र लिखा और सूचना डीएम और सीडीओ को दी|  मंगलवार को सहायक निबंधक सहकारी समितियां वीके अग्रवाल ने जेएनआई को बताया कि उन्होंने बीते दिन सातनपुर और बघार नाला की पीसीएफ गोदामों का निरीक्षण किया| जिसमे पता चला कि 20 एमटी एनपीके मात्र बघार गोदाम से नींब करोरी व सातनपुर गोदाम से मात्र 15 एमटी एनपीके जहानगंज को सप्लाई दी गयी है| वहीं अन्य समितियों को ठेंगा दिखाया जा रहा है|
इन समितियों को जानी थी 15-15 एमटी डीएपी
खिमसेपुर, हरकमपुर, मदनपुर, जहानगंज, कायमगंज दक्षिणी, बरौन, याकूतगंज, महलई, कमालगंज, अमृतपुर, खंडौली, बरुआ,महरुपुर बीजल, कंपिल,रजीपुर, खुदागंज, अलीगढ़, कुबेरपुर कुतलूपुर, बहबलपुर, शाद नगर, कायमगंज उत्तरी,  नीबकरोरी, गठवाया, मई रसीदपुर, शमसाबाद, बेला सरायगजा व चिलसरा सहकारी समितियों को 15-15 मीट्रिक टन डीएपी आवंटित हुई थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments