Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeCRIMEसिपाही आत्महत्या मामले में सुनवाई की तिथि बढ़ी

सिपाही आत्महत्या मामले में सुनवाई की तिथि बढ़ी

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) चालक सिपाही विजेंद्र सिंह को आत्महत्या के लिए उकसाने के मुकदमे के पूर्व विधायक विजय सिंह आरोपी हैं| जिसमे मंगलवार को न्यायालय में सुनवाई होना थी| न्यायालय नें सुनवाई के लिए 11 अक्टूबर की तिथि दे दी|
दरअसल 26 जून 2014 को मकान में ही गोली लगने से कोतवाली फतेहगढ़ के चालक सिपाही विजेंद्र सिंह तोमर की मौत हो गयी थी| मामले में मृतक विजेंद्र के पुत्र राहुल तोमर नें अज्ञात  |आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था| पुलिस जाँच में विवेचक नें आत्महत्या के लिए उकसाने में सपा के पूर्व विधायक विजय सिंह को आरोप बनाया था| मामले में सुनवाई एमपी-एमएलए में चल रही है|
आरोपी पूर्व विधायक विजय सिंह के अधिवक्ता ने उनकी व्यक्तिगत उपस्थिति में गवाही कराने का प्रत्यावेदन दिया था| जिसके चलते बीते सोमवार को मृतक के पुत्र राहुल तोमर की गवाही नही हो सकी| प्रत्यावेदन के निस्तारण और गवाही के लिए 5 अक्तूबर की तिथि निहित की गई थी। लेकिन न्यायालय नें मंगलवार को सुनवाई की तिथि बढाकर 11 अक्टूबर कर दी| आरोपी पूर्व विधायक के अधिवक्ता जितेन्द्र चौहान नें बताया कि व्यक्तिगत उपस्थिति में गवाही कराने का प्रत्यावेदन का फैसला कोर्ट में सुरक्षित है| 11 अक्टूबर की तिथि सुनवाई के लिए तय की है|
जिला जज न्यायालय में डब्बन की दाखिल होगी जमानत अर्जी
20 अक्तूबर 2020 को व्यापारी शहर के मोहल्ला मजीद स्ट्रीट निवासी व्यापारी मोहन अग्रवाल के घर जान लेवा फायरिंग करनें के मामले में पुलिस नें बसपा नेता अनुपम दुबे के भाई डब्बन दुबे को 24 सितंबर को गिरफ्तार कर उसे जेल भेज दिया था। बीते सोमवार को मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट ने जान लेवा हमले के आरोपी अनुराग दुबे उर्फ डब्बन की जमानत अर्जी खारिज कर दी| डब्बन के अधिवक्ता जितेन्द्र चौहान नें बताया कि जिला जज न्यायालय में बुधवार को जमानत अर्जी दाखिल करेंगे|

 

 

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments