Wednesday, December 25, 2024
spot_img
HomeCRIMEयुवक से मारपीट व पत्नी की लज्जभंग करने में चौकी इंचार्ज के...

युवक से मारपीट व पत्नी की लज्जभंग करने में चौकी इंचार्ज के खिलाफ वाद

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) लेनदेन के विवाद में जाँच करनें गये चौकी इंचार्ज नें युवक के घर में घुसकर मारपीट कर दी और उनकी पत्नी की लज्जा भंग करनें का प्रयास किया| पीड़ित नें न्यायालय का दरवाजा खटखटाया| अधिवक्ता डॉ० दीपक द्विवेदी नें मामले में पैरवी की| कोर्ट नें सुनवाई की तारीख तय की है|
शहर कोतवाली क्षेत्र के रामकुमार पुत्र रनवीर सिंह निवासी बूरावाली गली नें कोर्ट में वाद दायर किया| जिसमे कहा कि उसकी पत्नी नीलम देवी का रूपयों का लेनदेन संजीव कुमार की पत्नी माधुरी के साथ हुआ था। आरोप लगाया कि माधुरी के पति संजीव कुमार की नियत में खोट आ गया, तो उसने गुमराह करने के लिए झूठे तथ्यों पर आधारित एक प्रार्थना पत्र पुलिस को दिया। इसके अलावा रामकुमार ने भी एक प्रार्थना पत्र कोर्ट को दिया था। प्रार्थना पत्र की जांच करने के लिए कोतवाली सदर के पल्ला चौकी इंचार्ज बालकुमार त्रिपाठी 29 सितंबर 2021 को उसके घर में दाखिल हो गये और राजकुमार नें पूंछतांछ की| राजकुमार का कहना है कि जब उन्होंने चौकी इंचार्ज को बताया की सारा रूपया ऑन लाइन नीलम के खाते में जमा करा दिया है तो इतना सुनते ही दारोगा गाली-गलौज करते हुए हमलावर हो गए और राजकुमार से पूछा कि तेरी पत्नी कहां है, जब उसने बताया कि वह शौचालय गई है, तू बोले झूठ बोलता है यह कहते हुए दरोगा बालकुमार त्रिपाठी शौचालय में ताक झांक करने लगे, जिससे पत्नी की लज्जा भंग हुई।दारोगा ने कहा कि अपने पक्ष में रिपोर्ट लगवानी है तो एक लाख रूपए देना होगा। इन रूपयों में इंस्पेक्टर साहब और सीओ साहब का भी हिस्सा है।  कोर्ट नें वाद दर्ज कर पुलिस नें मामले में रिपोर्ट तलब की है| आगामी तारीख 12 अक्टूबर की दी है|

 

 

 

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments