Thursday, December 26, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSकार्यक्रम में पीएम मोदी नें भेंट की आवासों की वर्चुअल चाभी

कार्यक्रम में पीएम मोदी नें भेंट की आवासों की वर्चुअल चाभी

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) मंगलवार को आजादी के 75 वर्ष के उपलक्ष्य में प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के तहत प्रधानमंत्री जी द्वारा आवास लाभार्थियों को वर्चुअल चाभी वितरण व संवाद कार्यक्रम का आयोजन आफिसर्स क्लब फतेहगढ़ में किया गया|
मुख्य अतिथि सांसद मुकेश राजपूत के साथ ही डीएम मानवेन्द्र सिंह नें दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। इसके बाद पीएम आवास योजना शहरी के तहत जनपद फर्रूखाबाद के 500 पूर्ण आवास लाभार्थियों को पीएम मोदी के कर कमलों द्वारा वर्चुअल चाभी वितरित की गई। कार्यक्रम में डीएम नें बताया गया कि जनपद में 8040 पीएम आवास आवास स्वीकृ​त किए गए है| ​जिसके सापेक्ष 6619 को प्रथम किश्त, 5108 को द्वितीय किश्त एवं 2507 लाभार्थियों को तृतीय किश्त (कुल धनराशि 120.75 करोड़) सीधे उनके खातों में भेज दी गई।वर्तमान में लगभग 4100 नये लाभार्थियों की सूची स्वीकृति हेतु भेज दी गई है। प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी में जनपद फर्रूखाबाद आठवें एवं पीएमस्वानिधि योजनान्तर्गत प्रदेश में छठवें स्थान पर है। पीएम स्वानिधि योजना के तहत जनपद फर्रूखाबाद में कुल 8116 पथ विक्रेताओं को आत्मनिर्भर बनाने डिजिटली लेन-देन करने हेतु कुल धनराशि 8.116 करोड़ का ऋण आवंटन किया गया है। कार्यक्रम में डीएम ने आवास लाभार्थियों को बधाई दी और अपील करते हुए कहा कि अपने आस-पास के ऐसे लाभार्थी जो प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी से वंचित रह गए है उन्हें जागरूक करें और योजना का लाभ दिलाने में उनकी मदद करें।परियोजना अधिकारी डूडा ने योजना की जानकारी देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के अन्तर्गत पात्र लाभार्थी को प्रथम किश्त के रूप में 50,000, द्वितीय 1,50,000,  तथा आवास पूर्ण होने पर तृतीय किश्त के रूप 50,000 रू० की धनराशि सीधे लाभार्थी के खाते में अवमुक्त की जाती है। कार्यक्रम में विधायक सदर मेजर सुनील दत्त आदि रहे|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments