Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSभवन निर्माण के विरोध में पड़ोसी नें पीटा, एफआईआर

भवन निर्माण के विरोध में पड़ोसी नें पीटा, एफआईआर

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) निर्माणाधीन मकान का निर्माण करनें के विरोध में पड़ोसी नें घर में घुसकर लाठी-डंडो से जमकर पीट दिया| पुलिस नें तीन लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर जाँच शुरू कर दी|
शहर कोतवाली के टीला मसेंनी निवासी सौरभ दीक्षित पुत्र गिरीश चन्द्र दीक्षित सोमवार को अपने भवन का निर्माण कार्य करा रहे थे| तभी पड़ोसी अतुल पुत्र जमादार यादव, जमादार व उसके दामाद अचानक आ गये| उन्होंने अचानक हमला कर दिया| जिसके सौरभ घायल हो गया| बचने में छोटे भाई अविरल दीक्षित भी घायल हो गया|
सौरभ नें पुलिस को तहरीर दी| पुलिस नें धारा 452, 323, 504, 506 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments