Wednesday, December 25, 2024
spot_img
HomeCRIMEव्यापारी की कार से 3.50 लाख रूपये गायब

व्यापारी की कार से 3.50 लाख रूपये गायब

फर्रुखाबाद:(कमालगंज संवाददाता) व्यापारी का कार में रखा झोला टप्पेबाजों नेंगायब कर दिया| पुलिस ने जाँच पड़ताल की लेकिन कोई सुराग नही लगा|
शहर कोतवाली के बूरा वाली गली निवासी कृष्ण कुमार उर्फ कन्नी गुप्ता लिंजीगंज में किरानें का कार्य करते है| रविवार  को वह कमालगंज में बसूली ले लिए कार से गये थे| वह कमालगंज रेलवे रोड़ पर कार खड़ी करके वसूली के लिए चले गये| शाम को वापस आनें पर उनकी कार पंचर मिली| जिस पर वह कार का पंचर ठीक करानें मधू गैस एजेंसी के निकट पप्पू की दुकान पर पंचर ठीक करानें गये तो उनकी नजर कार में आगे सीट पर पड़ी| जिससे उनके पैरो तले जमीन खिसक गयी| उनके सीट पर रखा झोला गायब था| जिसमे लगभग 3.50 लाख रुपये थे। घटना की सूचना मिलने पर प्रभारी निरीक्षक इंस्पेक्टर अमरपाल सिंह व कस्बा इंचार्ज जितेंद्र पटेल आदि फोर्स के साथ मौके पर आ गये| उन्होंने जाँच पड़ताल की| लेकिन कोई सुराग नही मिला| प्रभारी निरीक्षक नें बताया कि जाँच की जा रही है|

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments