Thursday, December 26, 2024
spot_img
HomeCRIMEचौंकिये मत, चौक पर सरकारी सड़क तोड़कर हो रही बोरिंग

चौंकिये मत, चौक पर सरकारी सड़क तोड़कर हो रही बोरिंग

फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता) चौक की सड़क को तोड़कर दिनदहाड़े बोरिंग कार्य किया जा रहा है| इसकी भनक पालिका को नही लगी| सड़क पर बोरिंग अपनें निजी कार्य के लिए कराना गैर क़ानूनी है| लेकिन जब जानकारी की तो दुकानदार कह रहे अनुमति ले ली| लेकिन जब पालिका से पता किया तो बताया गया कि कोई अनुमति नही है| अबैध रुप से हो रही बोरिंग को बंद कराया जायेगा|
शहर के क्षेत्र बाजार पर टाइम सेंटर की दुकान के नीचे सड़क किनारे सुबह से ही मजदूर बोरिंग करनें में व्यस्त है| ना जानें कितनें जिम्मेदार सुबह से निकले होंगे लेकिन टूटता कानून किसी को भी नही दिखायी दिया| जमीन का सीना चीरकर उसमे अनदेखी की बोरिंग करनें का प्रयास जिम्मेदारों को खुली चुनौती है| जब दुकानदार से इस सम्बन्ध में जानकारी की  गयी तो उन्होंने साफ लहजे में कहा कि बोरिंग की उनके पास अनुमति है| अनुमति किसनें दी और क्या सड़क पर बोरिंग करनें की अनुमति जिला प्रशासन दी है इस सबाल पर चुप्पी साध गये| नगर पालिका के अधिशाषी अधिकारी रविन्द्र कुमार नें बताया कि चौक पर किसी भी बोरिंग की अनुमति नही है| यदि कोई अबैध रूप से बोरिंग करा रहा है तो उसे बंद कराया जायेगा|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments