Friday, December 27, 2024
spot_img
HomeCRIMEकोविड महामारी एक्ट उल्लंघन से जुड़े केस वापस लेगी योगी सरकार

कोविड महामारी एक्ट उल्लंघन से जुड़े केस वापस लेगी योगी सरकार

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण पर प्रभावी नियंत्रण होने के बाद प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार लगातार सभी प्रकार के प्रतिबंध को समाप्त कर रही है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने कोविड की समीक्षा बैठक के दौरान कोविड महामारी एक्ट उल्लंघन से जुड़े केस वापस लेने का निर्देश दिया है। उनके निर्देश के बाद गृह विभाग ने जिलों को इस बाबत आदेश भी जारी कर दिया।
सीएम योगी आदित्यनाथ ने रविवार को कोविड-19 प्रबंधन के लिए गठित टीम -09 के साथ समीक्षा बैठक में अधिकारियों को दिश-निदेश जारी किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि व्यापक जनहित को दृष्टिगत रखते हुए कोविड महामारी एक्ट के उल्लंघन से जुड़े दर्ज मुकदमों को अब समाप्त किया जाना चाहिए। गृह विभाग इस संबंध में आवश्यक कार्रवाई करे। सीएम योगी आदित्यनाथ का निर्देश मिलते ही गृह विभाग ने सभी जिला व पुलिस प्रशासन को केस वापसी के लिए पत्र प्रेषित कर दिया।
वर्षा जनित बीमारियों से बचाव को लेकर सतर्कता बरतने के निर्देश:सीएम योगी आदित्यनाथ ने निर्देश दिया कि बरसात के मौसम में बीमारियों से बचाव के लिए विशेष सतर्कता की जरूरत है। डेंगू, डायरिया, कॉलरा सहित सभी वायरल बीमारियों से प्रभावित लोगों के समुचित उपचार की व्यवस्था रहे। सॢवलांस को और बेहतर बनाने की कोशिश हो। हर एक मरीज के स्वास्थ्य की सतत निगरानी की जाए। स्वच्छता, सैनिटाइजेशन तथा फॉगिंग का सघन अभियान लगातार जारी रखा जाए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments