Thursday, December 26, 2024
spot_img
HomeCRIMEराष्ट्रोत्प्रेरक कार्यक्रमों के साथ मनाई गयी गांधी जयंती

राष्ट्रोत्प्रेरक कार्यक्रमों के साथ मनाई गयी गांधी जयंती

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) शनिवार को राष्ट्रोत्प्रेरक कार्यक्रमों के साथ गांधी जयंती समारोह जगह-जगह मनाया गया। राष्ट्रपिता गांधी के जीवन दर्शन पर आधारित विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। सभी सरकारी कार्यालयों और विद्यालयों में प्रात: नौ बजे झंडा फहराया गया और गांधी के जीवन दर्शन पर परिचर्चा की गयी।
जिलाधिकारी मानवेंद्र सिंह की अध्यक्षता में गांधी जयंती समारोह का आयोजन कलेक्ट्रेट सभागार में किया गया। डीएम नें कलेक्ट्रेट परिसर में ध्वजारोहण कर अधिकारी एवं कर्मचारियों को शपथ ग्रहण करायी| इसके उपरांत उन्होंने कलेक्ट्रेट सभागार में महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री जी के छायाचित्र पर माल्यार्पण किया।  उन्होंने कहा कि हम सभी गांधी जी के आदर्शों को अपने जीवन में आत्मसात करें| सभी अपने पदों पर जिम्मेदारी से काम करें । वंचितों को जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिलाने का कार्य किया जाए। अपर जिलाधिकारी विवेक श्रीवास्तव आदि रहे|
एसपी ने पुलिस को दिलायी धुम्रपान निषेध की शपथ
पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा द्वारा पुुलिस लाइन में राष्ट्रपिता महात्मागांधी व पूर्व प्रधानमंत्री लालबहादुर शास्त्री की जयंती के अवसर पर महापुरूषों की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण कर उपस्थित समस्त अधिकारी व कर्मचारियों को धूम्रपान निषेध की शपथ दिलायी गयी व चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को पुरस्कृत किया गया।
डीएम नें गंगा घाट पर चलाया सफाई अभियान
गाँधी जयंती के अवसर पर डीएम नें अधिकारियों के साथ पांचाल घाट पर सफाई अभियान चलाकर लोगों को साफ-सफाई का संदेश दिया| जिला पंचायत राज अधिकारी को एक अभियान चलाकर बेहतर साफ सफाई कराने के निर्देश दिए। अवैध अतिक्रमण को हटाने एवं टूटी हुई जाली को ठीक कराने के निर्देश दिए। वही ब्रह्मदत्त स्टेडियम फतेहगढ़ में हरी झंडी दिखाकर क्रॉस कंट्री रेस का शुभारंभ किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments