फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता) गोरखपुर में मनीष हत्याकांड का असर जनपद में भी हुआ है। पुलिस अत्याचार को लेकर व्यापारियों में उबाल है। सपा व्यापार सभा ने शुक्रवार को शाम कैंडिल जलाकर मार्च निकाला और मनीष को श्रद्धांजलि दी। हत्यारों को दंड के साथ पीड़ित परिवार के लिए न्याय की मांग की।
शहर के लाल दरवाजे पर सपा के प्रदेश प्रवक्ता डॉ० अरविन्द गुप्ता के नेतृत्व में व्यापारी व वैश्य समाज एकत्रित हुआ और अपना आक्रोश व्यक्त किया| उन्होंने कैंडिल मार्च निकाल श्रद्धांजलि दी| डॉ० अरविन्द गुप्ता नें कहा कि इस सरकार में पुलिस निरंकुश हो गई है, जिसका जीता जाता उदाहरण मनीष गुप्ता की हत्या है। सरकार की सुस्ती के कारण पुलिस मनमाने ढंग से कार्य कर रही है। जब सरकार उदंडता पर आ जायेगी तो अधिकारी निरंकुश हो जायेगा|
इस दौरान सपा व्यापार सभा के अध्यक्ष पंकज गुप्ता, रोमित सक्सेना, शैलेन्द्र सिंह, गगन सिंह, केशव गुप्ता, अनिल गुप्ता आदि रहे|
व्यापारी की हत्या के विरोध में निकाला कैंडल मार्च
RELATED ARTICLES