Saturday, December 28, 2024
spot_img
HomeCRIMEसराफा को पकड़ने आयी बरेली पुलिस से धक्का-मुक्की, दारोगा जी सड़क पर...

सराफा को पकड़ने आयी बरेली पुलिस से धक्का-मुक्की, दारोगा जी सड़क पर गिरे

फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता) बरेली से दबिश देनें आयी पुलिस को विवाद का सामना करना पड़ा| आरोपी पकड़ने के दौरान उसके सहयोगियों नें पुलिस से खींचतान कर दी| जिससे दारोगा जमीन पर गिर गया| कोतवाली में भी काफी देर तक विवाद चला| बाद में आरोपी कोतवाली से खिसक गया| लेकिन पुलिस मामले को गलत बता रही है|
शहर के नेहरु रोड़ निवासी एक सराफा व्यापारी को बरेली जनपद में उसकी पत्नी द्वारा 10 जनवरी 2021 में दर्ज कराये गये हत्या के प्रयास (307) के मुकदमें के मामले में आरोपी को पकड़ने आयी बरेली पुलिस ने जैसे ही आरोपी सराफा व्यापारी को पकड़कर कार में डाला तभी आस-पास के उसके समर्थक और परिजन एकत्रित हो गये| उन्होने कार से आरोपी सराफा व्यापारी को खींचने का प्रयास किया तो पुलिस नें रोंकने का प्रयास किया| उसी समय धक्का-मुक्की में बरेली से आये दारोगा जमीन पर गिर गये|
जिसके बाद शहर कोतवाली पुलिस आ गयी| पुलिस नें कड़ी मसक्कत के बाद आरोपी को कोतवाली लायी| सराफा व्यापारी की मदद में कई व्यापारी नेता भी आ गये| जिसके बाद आरोपी कोतवाली से चला गया| पता चला है कि बरेली पुलिस नें दबिश देनें से पूर्व कोतवाली में आमद नही करायी थी| लिहाजा अब गले में हड्डी फंसनें के बाद मामले को रफा-दफा करनें में लग गयी|  घुमना चौकी इंचार्ज सीपी तिवारी नें बताया कि आरोपी के खिलाफ कोतवाली में भी मामला दर्ज है| लिहाजा उसे बरेली पुलिस छोड़ गयी| विवाद नही हुआ|

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments