Thursday, January 9, 2025
spot_img
HomeCRIMEफर्जी पट्टे मामले में तहसील के अधिकारियों और पूर्व प्रधान पर लटकी...

फर्जी पट्टे मामले में तहसील के अधिकारियों और पूर्व प्रधान पर लटकी तलवार, एफआईआर के आदेश

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) गुरुवार को जिलाधिकारी  मानवेन्द्र सिंह ने तहसील अमृतपुर में फर्जी व कूटरचित अभिलेखों के आधार पर अभिलेखों में भूमिधरों के नाम दर्ज कराने संबंधी प्रकरण में तहसीलदार अमृतपुर को एफआईआर दर्ज कराने के दिए निर्देश।
अमृतपुर के सबलपुर की वर्तमान प्रधान सुमन गुप्ता नें डीएम से फर्जी तरीके से लगभग 68 पट्टे जारी किये थे| जिसकी शिकायत डीएम से की गयी थी| बीते दिन डीएम नें खुद तहसील पंहुच कर जाँच की थी| जांच में देखा गया कि फर्जी व कूटरचित अभिलेखों के आधार पर अभिलेखों में भूमिधरों के नाम दर्ज कराकर भूमिधरी अधिकार पाने का कुत्सित प्रयास किया गया है। प्रकरण में तहसील के अधिकारियों-कर्मचारियों के साथ-साथ ग्राम सबलपुर के पूर्व प्रधान रामवरन की भूमिका भी संदिग्ध पाई गई है।
जिलाधिकारी ने समिति गठित कर समिति अध्यक्ष मुख्य विकास अधिकारी, अपर जिलाधिकारी एवं उप जिलाधिकारी कायमगंज को पूरे प्रकरण की पुन: गम्भीरता से जांच कर 01 माह में अपनी सुस्पष्ट विस्तृत आख्या उपलब्ध कराने के निर्देश दिये है । तहसीलदार अमृतपुर को तत्काल एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश दिए।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments