Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeACCIDENTस्कूटी से भिडंत में बाइक सबार शीत गृह मैनेजर की मौत

स्कूटी से भिडंत में बाइक सबार शीत गृह मैनेजर की मौत

फर्रुखाबाद:(राजेपुर/नगर संवाददाता) शीतगृह से काम खत्म कर घर जा रहे मैनेजर की टक्कर सामने से आ रही स्कूटी से बुधवार शाम जोरदार भिडंत हो गयी| जिससे बाइक सबार गंभीर रूप से जख्मी हो गया| उसे लोहिया अस्पताल लाया| जहाँ चिकित्सक नें मृत घोषित कर दिया|
थाना राजेपुर क्षेत्र के ग्राम कंचनपुर-सबलपुर निवासी 50 वर्षीय अमर नाथ पुत्र बलराम सिंह सोमबंशी क्षेत्र के एमबी कोल्ड में मैंनेजर के पद पर कार्यरत था| वहां से काम खत्म कर वह बाइक से घर वापस जा रहा था उसी दौरान ग्राम बरुआ के निकट स्कूटी व बाइक में आमने-सामने की भिंडत हो गयी| जिसमे अमर नाथ गंभीर रूप से घायल हो गये| उन्हें उपचार के लिए लोहिया अस्पताल लाया गया, जहाँ डॉ० अभिषेक चतुर्वेदी नें मृत घोषित कर दिया| अस्पताल में मृतक की पत्नी चन्द्रमुखी व भाई राना सिंह आदि का रो-रो कर बुरा हाल हो गया|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments