Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeCRIMEदोस्तों के साथ तालाब में नहानें गये युवक की डूबने से मौत

दोस्तों के साथ तालाब में नहानें गये युवक की डूबने से मौत

फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता) दोस्तों के साथ तालाब में नहाने गया युवक अचानक गहरे पानी में जाने से डूब गया| घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पंहुची|परिजनों का रो-रो कर बुरा  हाल हो गया|
थाना मऊदरवाजा के ग्राम चौरसिया मझोला निवासी 20 वर्षीय शेर मोहम्मद पुत्र रियासुद्दीन अपने दोस्तों दीपक, अंकित व अतुल के साथ थाना शमसाबाद क्षेत्र के चिंतामणि तालाब में  नहाने गया था| अचानक शेर मोहम्मद गहरे पानी में डूबने लगा| जिस पर साथ में नहा रहे दोस्तों नें उसे गमझा पकड़ाने का प्रयास किया लेकिन वह गमझा नही पकड़ सका| उसके बाद उसके साथियों नें तालाब से बाहर आकर मदद के लिए आबाज लगायी| कुछ ग्रामीण मौके पर पंहुचे लेकिन वह उसे जिन्दा नही बचा सके|
ग्रामीणों नें उसका शव तालाब से बाहर निकाला| घटना की सूचना पर थानें से दारोगा आशू यादव फोर्स के साथ आ गये| मृतक के पिता रियासुद्दीन आदि परिजन मौके पर आ गये| उनका रो-रो कर बुरा हाल हो गया| दारोगा आशू यादव नें बताया कि जाँच की जा रही है| शव का पोस्टमार्टम कराया जायेगा| 

 

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments