Wednesday, December 25, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSनोकझोक के बीच बहोरिकपुर व तुसौर का कोटा चयन

नोकझोक के बीच बहोरिकपुर व तुसौर का कोटा चयन

फर्रुखाबाद:(राजेपुर/जहानगंज संवाददाता) सोमवार को विकास खंड कमालगंज के ग्राम बहोरिकपुर व विकास खंड राजेपुर के ग्राम तुसौर में कोटा चयन प्रक्रिया नोकझोक के बीच पूरी हो गयी|
दरअसल विकास खंड कमालगंज के जहानगंज स्थित ग्राम बहोरिकपुर में पंकज जाटव व खुदीराम के बीच कोटा चयन का चुनाव कराया गया| पंकज जाटव और खुदीराम का चुनाव शांतिपुर तरीके से करानें के लिए सुबह सहायक विकास अधिकारी आलोक दुबे, सचिव बृजेश यादव व प्रधान अनिल सिंह राठौर आदि पंहुचे| चुनाव के मैदान में खड़े हुए पंकज को 83 मत मिले| जिससे कोटा उनके हबाले किया गया| वही निवासी तुसौर को 120 मत मिले व दूसरे पक्ष अखिलेश को 55 मत मिले | सचिव शिव सिंह, एडीओ अशोक दुबे, सचिव दिलीप कुमार व ग्राम प्रधान गीता देवी रहीं|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments