Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSबुधवार से शुरू होगा 33 वां मानस सम्मेलन

बुधवार से शुरू होगा 33 वां मानस सम्मेलन

फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता) प्रति वर्ष आयोजित होनें वाला मानस सम्मेलन का श्रीगणेश आगामी 29 सितंबर से होनें जा रहा है| जिसको लेकर आयोजन समिति नें तैयारी पूरी कर ली|
शहर के रेलवे रोड़ स्थित एक धर्मशाला में सम्मेलन के संयोजक डॉ० रामबाबू पाठक नें बताया कि 29 सितंबर से 3 सितंबर तक पंडाबाग सत्संग भवन में सत्संग शाम 4 बजे से रात्रि 9 बजे तक व सूर्य पूजन 29 सितंबर को सुबह 8 बजे से 10 बजे तक होगा|
जिसमे जनपद हरदोई, कानपुर, सतारा महाराष्ट्र, वृंदावन, छत्तीशगढ़, ग्वालियर, जालौन, झाँसी, उरई, वाराणसी से संत और विद्वान् आ रहें है| जिसमे 21 बिन्दुओं पर संत अपने विचार रखेंगे| इसके साथ ही महायोजन के बीच में जानकी विवाह व राम राज्याभिषेक का आयोजन आकर्षण का केंद्र होंगे|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments