Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSसपा प्रदेश अध्यक्ष का आगमन कल, खुशामद में लगेंगे दावेदार

सपा प्रदेश अध्यक्ष का आगमन कल, खुशामद में लगेंगे दावेदार

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) जिले में पटेल यात्रा को लेकर आ रहे सपा के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल के कार्यक्रम अधिकतर दावेदारों के हबाले है| आगामी विधान सभा चुनाव के लिए ताल ठोंक रहे दावेदारों के जिम्मे हर विधान सभा में एक कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है|
सपा प्रदेश संगठन के नरेश का कार्यक्रम उत्तम बनानें के लिए जिला संगठन के साथ ही दावेदारों नें पूरी ताकत झोंक दी है| उनका मिनट टू मिनट कार्यक्रम तय किया गया है| वह सोमवार को शाम लगभग 8 बजे कार द्वारा खुदागंज से जिले की सीमा में प्रवेश करेंगे| इसके बाद वह खुदागंज से कमालगंज होते हुए फतेहगढ़ से होकर प्रदेश प्रवक्ता डॉ० अरविन्द गुप्ता के आवास पर रात्री भोजन करेंगे|28 सितंबर  को वह प्रात: होटल में प्रमुख नेताओं से वार्ता करेंगे| इसके बाद सपा नेता महेंद्र कटियार के द्वारा आयोजित स्वागत कार्यक्रम  के साथ ही उनके नाश्ते का स्वाद भी चखेंगे| यह कार्यक्रम रिद्दी पैलेस कादरी गेट पर होगा|  इसके बाद वह शमसाबाद के फैजबाग में स्थित सरदार बल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा पर लालगेट, घुमना, चौक, हाथीपुर, शुकरुल्लापुर, हजियांपुर में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे|यहाँ से उनका काफिला मंझना, नवाबगंज, सिरमौरा बांगर, बघौना, खुम्मरपुर , जसमई दरवाजा, ढिलाबल, बघार से सेन्ट्रल जेल चौराहा मसेनी होते हुए इटावा-बरेली हाई-वे पर बीआरएस लान में आयोजित कार्यक्रम में दोपहर दो बजे भाग लेंगे| यहाँ दो घंटे का कार्यक्रम आयोजित होनें के बाद प्रदेश अध्यक्ष विधान सभा भोजपुर पूर्व व्लाक प्रमुख राशिद जमाल सिद्दीकी व अरशद जमाल सिद्दीकी द्वारा आयोजित जहानगंज के कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे| उसके बाद राशिद के कमालगंज स्थित बुलबुल कोल्ड में जलपान, स्वागत किया जायेगा|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments