ईंट उत्पादन पर जीएसटी बढ़ाने का हुआ विरोध

FARRUKHABAD NEWS जिला प्रशासन सामाजिक

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) शनिवार को नगर के रेलवे रोड़ स्थित एक धर्मशाला में आयोजित ईंट भट्टा संघ की बैठक में ईंट उत्पादन पर सरकार द्वारा जीएसटी बढ़ाने का विरोध हुआ| मुख्य अतिथि के रूप में पंहुचे ईंट भट्टा निर्माता समिति के महामंत्री गोपी श्रीवास्तव नें कहा कि वह ईंट उत्पादन पर बढ़ी जीएसटी की दर कम करानें का पूरा प्रयास करेंगे| इसके लिए सरकार से वार्ता चल रही है| वही विशिष्ट अतिथि ईंट निर्माता संघ के मंत्री पप्पू शुक्ला नें कहा कि जीएसटी के सम्बन्ध में वित्त राज्यमंत्री को ज्ञापन दिया गया है, उन्होंने भरोसा दिया है|
प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य अजय मित्तल नें कहा कि भट्टा व्यापारियों को समस्याओं से निपटने के लिए सभी को एक जुट होना पड़ेगा|  ईंट भट्टा संघ के जिलाध्यक्ष कृष्ण दत्त द्विवेदी नें सभी का स्वागत किया| महामंत्री सुग्रीव सिंह गंगवार, कोषाध्यक्ष नारायण प्रसाद गंगवार नें अपने विचार रखे|  वीरेंद्र गंगवार, रामनरेश दुबे, राजेन्द्र यादव,अनुराग अग्रवाल, शुभम अग्रवाल आदि रहे|